पोचटेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका) : बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा. भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
महामुदुल हसन जॉय ने लगाया शतक
बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. तौहित ह्दोय और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
न्यूजीलैंड को व्हीलर ग्रीनॉल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल किसी तरह 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने 83 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 44 रनों का अहम योगदान दिया.
बांग्लादेश ने इन टीमों को हराकर फाइनल का सफर तक किया
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. शमीम हुसैन और हसन मुराद ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं.
-
Re-live the special moment when Bangladesh qualified for their first ever #U19CWC final 👇 #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/9djn09Q2Nm
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Re-live the special moment when Bangladesh qualified for their first ever #U19CWC final 👇 #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/9djn09Q2Nm
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020Re-live the special moment when Bangladesh qualified for their first ever #U19CWC final 👇 #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/9djn09Q2Nm
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
इग्लैंड दौरे पर सौरव गांगुली कर सकते हैं चार देशों की सीरीज पर बात
सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया. वहीं बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने से पहले जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, और दक्षिण अफ्रीका को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.