नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ओवरथ्रो पर दिए गए 6 रन को लेकर काफी विवाद रहा है. ये 6 रन इंग्लैंड की जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे. फाइनल मैच के अंतिम ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए थे और दूसरे रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकरा कर बाउंड्री पार चला गया था, जिससे इंग्लैंड के खाते में 6 रन आए थे.
मैदान पर अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मसेना ने अपने साथी अंपायरों से बात करने के बाद 6 रन इंग्लैंड को दिए थे. जिससे इंग्लैंड मैच में वापस आ गई थी.
धर्मसेना का बयान
धर्मसेना ने कहा, "अब टीवी पर रीप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई थी. लेकिन मैदान पर टीवी रीप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा."
साइमन टॉफेल ने कहा
पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने हालांकि अंपायरों के 6 रन देने के फैसले को गलत बताया था और कहा था कि यहां 6 रन के बजाय 5 रन देने चाहिए थे, क्योंकि बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा नहीं किया था.
बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स के लिए खेलेंगे इयोन मोर्गन
श्रीलंका के धर्मसेना ने कहा, "मैंने संवाद प्रणाली के जरिए लेग अंपायर से सलाह ली, जिसे सभी अन्य अंपायरों और मैच रैफरी ने सुना. वे टीवी रीप्ले नहीं देख सकते थे, उन सभी ने पुष्टि की कि बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा कर लिया है. इसके बाद मैंने अपना फैसला किया."