ETV Bharat / sports

IPL 2020: खिताब जीतने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत - उमेश यादव

उमेश यादव ने कहा है कि ये क्रिकेट का खेल है इसमें किसी को नहीं पता कि टूर्नामेंट में क्या चीज किस टीम के लिए फायदेमंद होगी. इससे बेहतर है कि आप अनुकूल परिस्थित पर निर्भर नहीं रहकर कड़ी मेहनत करें.

UMESH YADAV
UMESH YADAV
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:40 AM IST

दुबई : आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि किसी भी टीम को टूर्नामेंट जितने के लिए अनुकूल परिस्थिति के अलावा बेहतर प्रदर्शन भी करना जरूरी है.

आरसीबी का घरेलू स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, जहां वो अबतक आईपीएल में खेलता आया है. ये स्टेडियम छोटा है जिसकी आउटफील्ड तेज है और पिच से गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को फायदा पहुंचता है.

विराट कोहली और उमेश यादव
विराट कोहली और उमेश यादव

आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है और यहां के स्टेडियम बड़े होते हैं. उमेश ने कहा, "ये क्रिकेट का खेल है इसमें किसी को नहीं पता कि टूर्नामेंट में क्या चीज किस टीम के लिए फायदेमंद होगी. इससे बेहतर है कि आप अनुकूल परिस्थित पर निर्भर नहीं रहकर कड़ी मेहनत करें. अगर बड़े मैदान हमारे लिए अनुकूल हैं तो ये अच्छा है, लेकिन टूर्नामेंट जितने के लिए आपका बेहतर प्रदर्शन भी करना होता है."

उन्होंने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि आरसीबी स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं. तेज गेंदबाज ने युजवेंद्र यहल, वाशिंगटन सुंदर और मोईन अली जैसे टीम के स्पिनरों की सराहना की.

उमेश यादव का आईपीएल करियर
उमेश यादव का आईपीएल करियर

उमेश ने कहा, "हमारे पास टीम में युजवेंद्र चहल, मोइन अली, और वाशिंगटन सुंदर जैसे विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा स्पिन गेंदबाजों का क्रम शानदार है. मुझे नहीं लगता है स्पिन विभाग में हमारी टीम कमजोर है."

आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जांपा, डेल स्टेन.

दुबई : आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि किसी भी टीम को टूर्नामेंट जितने के लिए अनुकूल परिस्थिति के अलावा बेहतर प्रदर्शन भी करना जरूरी है.

आरसीबी का घरेलू स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, जहां वो अबतक आईपीएल में खेलता आया है. ये स्टेडियम छोटा है जिसकी आउटफील्ड तेज है और पिच से गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को फायदा पहुंचता है.

विराट कोहली और उमेश यादव
विराट कोहली और उमेश यादव

आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है और यहां के स्टेडियम बड़े होते हैं. उमेश ने कहा, "ये क्रिकेट का खेल है इसमें किसी को नहीं पता कि टूर्नामेंट में क्या चीज किस टीम के लिए फायदेमंद होगी. इससे बेहतर है कि आप अनुकूल परिस्थित पर निर्भर नहीं रहकर कड़ी मेहनत करें. अगर बड़े मैदान हमारे लिए अनुकूल हैं तो ये अच्छा है, लेकिन टूर्नामेंट जितने के लिए आपका बेहतर प्रदर्शन भी करना होता है."

उन्होंने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि आरसीबी स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं. तेज गेंदबाज ने युजवेंद्र यहल, वाशिंगटन सुंदर और मोईन अली जैसे टीम के स्पिनरों की सराहना की.

उमेश यादव का आईपीएल करियर
उमेश यादव का आईपीएल करियर

उमेश ने कहा, "हमारे पास टीम में युजवेंद्र चहल, मोइन अली, और वाशिंगटन सुंदर जैसे विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा स्पिन गेंदबाजों का क्रम शानदार है. मुझे नहीं लगता है स्पिन विभाग में हमारी टीम कमजोर है."

आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जांपा, डेल स्टेन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.