हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 44वां मैच खेला गया जिसे चेन्नई ने आठ विकेट से जीत लिया. ये रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला था. ये सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन आज के मैच में उन्होंने बैंगलोर पर फतह हासिल की है. अब वे प्वॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर आ गए हैं. इस मैच की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, वो फोटो है चेन्नई के ऑलराउंडर सैम करन की.
उनके हरे रंग के चश्मे ने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच था. गौरतलब है कि सैम ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है और धोनी ने उनका टीम में बखूबी इस्तेमाल किया है. उन्होंने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है साथ ही उन्होंने टीम के अहम विकेट्स भी चटकाए हैं.
आज वे ट्विटर पर काफी ट्रेंड हुए, उनके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि उनके चश्मे के कारण. उन्होंने फील्डिंग करते हुए हरे रंग का चश्मा पहना था. ब्राउंड्री पर सैम चश्मा लगा कर कमर पर हाथ रख कर खड़े थे. इस पर काफी मीम्स बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 RCB vs CSK: पटरी पर आई 'चेन्नई एक्सप्रेस', बैंगलोर को दी 8 विकेट से मात
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्लेबाजी कर आरसीबी ने 145/6 का स्कोर खड़ा किया था, इस लक्ष्य का पीछा चेन्नई ने सफलतापूर्क कर लिया. 146 के लक्ष्य को धोनी के धुरंधरों ने दो विकेट खो कर हासिल कर लिया.