ETV Bharat / sports

ट्रिनिबागो की लगातार पांचवीं जीत, जॉक्स की जीत में चमके नबी - मोहम्मद नबी

ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा जबकि मोहम्मद नबी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए सेंट लूसिया जॉक्स को छह विकेट से जीत दिलाई.

Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders
Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:28 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : ट्रिनिबागो ने एक कम स्कोर में वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को सात विकेट से हराया. उसने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 112 रन ही बना पाई. नाइटराइडर्स ने दस गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वारियर्स के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कीमो पॉल (नाबाद 28), शिमरोन हेटमेयर (26) और रोस टेलर (26) भी शामिल हैं. नाइटराइडर्स की तरफ से खारी पियरे ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. नाइटराइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए लेकिन इमरान ताहिर ने लेंडल सिमन्स (19) ओर कोलिन मुनरो (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. डेरेन ब्रावो (नाबाद 26) ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी.

दस ओवर के बाद नाइटराइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था और इसके बाद टियोन वेबस्टर (27) भी पवेलियन लौट गये। ऐसे में टिम सीफर्ट ने नाबाद 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. एक अन्य मैच में नबी ने 15 रन देकर पांच विकेट लिये और सेंट लूसिया जॉक्स को सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट पर छह विकेट से जीत दिलाई.

पैट्रियट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 110 रन बनाए. जॉक्स ने 32 गेंद शेष रहते आसान जीत दर्ज की. नबी ने पैट्रियट का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 11 रन हो गया. बेन डंक (33) और अल्जारी जोसेफ (नाबाद 21) के प्रयासों से ही टीम तिहरे अंक में पहुंच पाई. जॉक्स के सामने छोटा लक्ष्य था जिसे उसने रकीम कार्नवॉल (26), रोस्टन चेज (नाबाद 27) और नजीबुल्लाह जादरान (33) के प्रयासों से आसानी से हासिल कर दिया.

पोर्ट ऑफ स्पेन : ट्रिनिबागो ने एक कम स्कोर में वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को सात विकेट से हराया. उसने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 112 रन ही बना पाई. नाइटराइडर्स ने दस गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वारियर्स के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कीमो पॉल (नाबाद 28), शिमरोन हेटमेयर (26) और रोस टेलर (26) भी शामिल हैं. नाइटराइडर्स की तरफ से खारी पियरे ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. नाइटराइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए लेकिन इमरान ताहिर ने लेंडल सिमन्स (19) ओर कोलिन मुनरो (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. डेरेन ब्रावो (नाबाद 26) ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी.

दस ओवर के बाद नाइटराइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था और इसके बाद टियोन वेबस्टर (27) भी पवेलियन लौट गये। ऐसे में टिम सीफर्ट ने नाबाद 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. एक अन्य मैच में नबी ने 15 रन देकर पांच विकेट लिये और सेंट लूसिया जॉक्स को सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट पर छह विकेट से जीत दिलाई.

पैट्रियट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 110 रन बनाए. जॉक्स ने 32 गेंद शेष रहते आसान जीत दर्ज की. नबी ने पैट्रियट का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 11 रन हो गया. बेन डंक (33) और अल्जारी जोसेफ (नाबाद 21) के प्रयासों से ही टीम तिहरे अंक में पहुंच पाई. जॉक्स के सामने छोटा लक्ष्य था जिसे उसने रकीम कार्नवॉल (26), रोस्टन चेज (नाबाद 27) और नजीबुल्लाह जादरान (33) के प्रयासों से आसानी से हासिल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.