एंटीगा : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले दो साल में शतक नहीं लगा पाने की वजह से हो रही आलोचनाओं को उन्होनें नजरअंदाज किया.
रहाणे पहले टेस्ट मैच से पूर्व खराब फार्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने भारत की 318 रन से जीत में 81 और 102 रन बनाकर आलोचको को करारा जवाब दिया.
यह भी पढ़े- वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात, मेडल पहनाकर दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं क्योंकि मुझे शुरू से ही काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शतक लगाने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना जरूरी था."
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से जमैका में खेला जाएगा.