मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि लॉकडाउन के बाद गेंदबाजों के लिए लय हासिल करना मुश्किल होगा और उन्हें किसी भी प्रारूप के लिए मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम आठ सप्ताह की जरूरत पड़ेगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले गेंदबाजों के लिए तैयारी की अवधि आठ से 12 सप्ताह, वनडे के लिए छह सप्ताह और टी20 के लिए पांच से छह सप्ताह रखने की सिफारिश की है.
ब्रेट ली से पूछा गया कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों में से लय हासिल करना किसके लिए मुश्किल होगा? उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मुश्किल होगा. गेंदबाजों को इसे हासिल करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है क्योंकि अमूमन छह से आठ सप्ताह में आप फिर से पुरानी लय में लौट जाते हो."
उन्होंने एक शो में कहा, "चाहे आप वनडे खेल रहे हों या टेस्ट क्रिकेट आपको पूरी लय और मैच फिटनेस हासिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय चाहिए. इसलिए यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है."
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड उन गेंदबाजों में शामिल थे, जिन्होंने 21 मई को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया. इसी तरह से भारत के शार्दुल ठाकुर ने पिछले शनिवार को अभ्यास शुरू किया.
इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर सबसे अच्छे बल्लेबाज की रेस में उनके हिसाब से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से आगे हैं. ली ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस उनकी नजर में महान पूर्ण क्रिकेटर हैं.
ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी म्बांग्वा से बात करते हुए कहा, "आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था."
उन्होंने कहा, "क्रिकेट में समय को समझाने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि ऐसा लगता था कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हों, स्टम्प के पास से. ऐसा लगता था कि मेरे खिलाफ उनके पास काफी समय है. मेरी नजर में वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."