ETV Bharat / sports

BBL के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे टिम पेन

टिम पेन ने कहा, "मैं बिग बैश लीग के इस 10वें सीजन के लिए होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं. होबार्ट हरिकेंस पिछले कुछ सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. इसलिए इस टीम का हिस्सा होना बड़ी बात है और मैं उसके लिए योगदान देने के लिए तैयार हूं."

tim paine to play for hobart hurricans in Big bash league
tim paine to play for hobart hurricans in Big bash league
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:03 PM IST

होबार्ट: बिग बैश लीग (BBL) की टीम होबार्ट हरिकेंस ने लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन के साथ करार किया है. पेन तीन सीजन में पहली बार BBL से जुड़े हैं. वो इस टीम से पहले भी 2011 में जुड़े हुए थे. इसके अलावा वो 2013 से 2017 के बीच इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़े: BBL के जरिए T-20 क्रिकेट में देखने को मिलेंगे तीन नए नियम, फिर से बदलने जा रही है खेल की तस्वीर

पेन ने कहा, "मैं बिग बैश लीग के इस 10वें सीजन के लिए होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं. होबार्ट हरिकेंस पिछले कुछ सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. इसलिए इस टीम का हिस्सा होना बड़ी बात है और मैं उसके लिए योगदान देने के लिए तैयार हूं."

ये भी पढ़े: BBL: सिडनी सिक्सर्स से जुड़े कार्लोस ब्राथवेट, पहले भी रह चुके हैं इस टीम का हिस्सा

क्रिकेट तस्मानिया के CEO डोमिनिक बेकर ने कहा, "हम इस वर्ष टिम पेन को हरिकेंस में वापसी को लेकर काफी रोमांचित हैं. जैसा कि स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम सभी क्रिकेटरों के लिए व्यस्तता का समय होता है. ऐसे में आस्ट्रेलियाई कप्तान से अधिक व्यस्त कौन हो सकता है नहीं. अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता के कारण पेन कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हालांकि, हमारा मानना है कि वो टीम को अपना अनुभव प्रदान करेंगे."

होबार्ट: बिग बैश लीग (BBL) की टीम होबार्ट हरिकेंस ने लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन के साथ करार किया है. पेन तीन सीजन में पहली बार BBL से जुड़े हैं. वो इस टीम से पहले भी 2011 में जुड़े हुए थे. इसके अलावा वो 2013 से 2017 के बीच इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़े: BBL के जरिए T-20 क्रिकेट में देखने को मिलेंगे तीन नए नियम, फिर से बदलने जा रही है खेल की तस्वीर

पेन ने कहा, "मैं बिग बैश लीग के इस 10वें सीजन के लिए होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं. होबार्ट हरिकेंस पिछले कुछ सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. इसलिए इस टीम का हिस्सा होना बड़ी बात है और मैं उसके लिए योगदान देने के लिए तैयार हूं."

ये भी पढ़े: BBL: सिडनी सिक्सर्स से जुड़े कार्लोस ब्राथवेट, पहले भी रह चुके हैं इस टीम का हिस्सा

क्रिकेट तस्मानिया के CEO डोमिनिक बेकर ने कहा, "हम इस वर्ष टिम पेन को हरिकेंस में वापसी को लेकर काफी रोमांचित हैं. जैसा कि स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम सभी क्रिकेटरों के लिए व्यस्तता का समय होता है. ऐसे में आस्ट्रेलियाई कप्तान से अधिक व्यस्त कौन हो सकता है नहीं. अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता के कारण पेन कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हालांकि, हमारा मानना है कि वो टीम को अपना अनुभव प्रदान करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.