हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने सोमवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच बाद ऋषभ पंत के साथ हुई मशहूर स्लेजिंग के बारे में बात की. उस मशहूर स्लेजिंग का नाम 'बेबीसिटर' पड़ गया था. टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के एक मैच के दौरान ये स्लेजिंग हुई थी. वो सीरीज जीतना भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक था. भारत ने वो सीरीज ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट का वो दिन काफी याद किया जाता है, उस दिन के स्लेजिंग की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
गौरतलब है कि पेन ने पंत से पूछा था कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया में और ज्यादा दिन रुक सकते हैं क्योंकि वे अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाएंगे तब उनके बच्चों का ख्याल पंत रखेंगे.
यह भी पढ़ें- होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट: सानिया मिर्जा ने शानदार जीत के साथ की टेनिस में वापसी
उन्होंने इस बारे में हाल ही में बताया,"उसने पंत के साथ वो फोटो पोस्ट की फिर क्या, उसके मिलियन भारतीय लोग फॉलो करने लगे. अगले दिन वो न्यूज में थी." आपको बता दें कि बाद में पेन ने माना कि स्लेजिंग करने लसे पंत को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, वे अपनी गेम में ध्यान लगा रहे थे.