ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान टिम पेन ने ब्रिसबेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले फैंस से आग्रह किया है कि अपमानजनक व्यवहार बाहर रख कर आएं और भारतीय टीम का समर्थन करें और खिलाड़ियों का आदर करें. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में काफी विवाद हुआ था. फैंस पर नस्लभेदी टिप्पणियां करने के आरोप लगे थे.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर कुछ दर्शकों ने सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लभेदी टिप्पणियां की थीं. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों से लिखित में माफी भी मांगी थी. टिम पेन ने अब हाल ही में दर्शकों की इस हरकत पर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें- इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली नए यूके कोरोनावायरस की चपेट में आए
पेन ने गुरुवार को कहा, "दर्शकों के व्यवहारों की बात करें तो हम उनको माफ नहीं करेंगे जो अभद्रता करेगा, नस्लभेद अब नहीं होगा. इसलिए हम चाहते हैं लोग जब गाबा आएं तो क्रिकेट के मजे लेने के लिए आएं, ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करें, इंडिया को सपोर्ट करें. अगर आपको पसंद है तो अंपायर को सपोर्ट करें. लेकिन मेरा यही सुझाव है कि गेट पर अब्यूज छोड़ कर आओ और खिलाड़ियों का सम्मान करो और अच्छा समय बिताओ."