डबलिन : आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम मुर्तघ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया है. हालांकि वे मिडलसेक्स के लिए साल 2021 तक काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे. 38 वर्षीय मुर्तघ ने अपने देश के लिए तीन टेस्ट, 58 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 100 विकेट लिए हैं.
मुर्तघ ने बताया,"ये वो दिन है जो मुझे पता था कि जल्द आने वाला है जबसे ईसीबी ने अपने नियम बदले थे. हालांकि इससे मेरा ये फैसला आसान नहीं हुआ. मैंने आठ साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जिसके एक-एक मिनट को मैंने जिया है. ये दुख की बात है कि इसका अंत हो गया लेकिन ये फैसला मैंने धैर्य के साथ लिया है."
यह भी पढ़ें- वॉलीबॉल : भारतीय महिला और पुरुष टीम ने बनाई SAG 2019 के सेमीफाइनल में जगह
टिम का जन्म इंग्लैंड में हुआ था लेकिन उन्होंने आयरलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खेला और बेहतरीन प्रदर्शन दिया.