हैदराबाद : वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा ने साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
400 रन बनाकर नाबाद लौटे लारा
ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हेडन के पास ज्यादा दिन तक रहने नहीं दिया. 12 अप्रैल 2004 में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों में 400 रनों की नाबाद पारी खेलकर ये रिकॉर्ड एक बार फिर अपने नाम कर लिया था. इस पारी में लारा ने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
उसके बाद 2006 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस रिकॉर्ड के सबसे करीब पहुंचे, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की दमदार पारी खेली थी.
चौथा मैच हुआ ड्रॉ
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 0-3 से पीछे थी. हालांकि चौथे टेस्ट में लारा के रिकॉर्डतोड़ पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 751 रनों पर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 285 रनों पर ही सिमट गई थी लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने वापसी की और टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया.