नई दिल्ली/मैनचेस्टर : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर को 14 जून को मैनचेस्टर में ग्लोबल फैन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. सुधीर के साथ ही विराट कोहली के प्रशंसक सुगुमार को भी ये सम्मान मिलेगा.
ये अवार्ड क्रिकेट के पांच बड़े प्रशंसकों को मिलेगा जिनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन चाचा क्रिकेट, बांगलादेश के फैन-टाइगर आका शोएब अली, श्रीलंका से गायान सेनानायाके शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ने इस समारोह के लिए अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार को दी बधाई.
पाकिस्तान के चाचा सबसे अनुभवी फैन है जिन्होंने अपना पहला मैच 1969 मे लाहौर में बतौर फैन देखा. वहीं, बांगलादेश के शोएब अली पिछले नौ वर्षो से बांगलादेश के आइकोनिक टाइगर कि तरह खुद को पेंट कर हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचते हैं. श्रीलंका के गायन की ये पहल 1996 के वर्ल्ड कप से शुरू हुई जब वो 17 साल के थे.
यह भी पढ़ें- WC2019: 'इंग्लैंड में प्रशंसक निर्मम, यहां ज्यादा प्यार नहीं मिलता'
लंदन के इंडियन स्पोटर्स फैन्स प्रभारी, कुलदीप अहलावत ने कहा,"इंडियन स्पोटर्स फैन्स की रचना खेलों के प्रति बढ़ते हुए प्रेम को संजो कर हुई है. फैन्स के प्रति इस पैशन से ही जन्मित है ग्लोबल स्पोटर्स फैन्स अवॉर्डस. ग्लोबल स्पोटर्स फैन अवॉर्ड के जरिए दुनिया भर के स्पोटर्स फैन्स को सम्मानित कर हमारा मकसद उनके इस पैशन के पीछे कई चुनौती भरी परिस्तिथियों को मात देकर स्टेडियम तक पहुंचने पर टीम को स्पोर्ट करने के जज्बे को सलाम करने कि एक अनूठी पहल है. हम आगे भी एसे कई कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे. इसके जरिए हमारा टारगेट रहेगी कि करीब 25000 फैन्स को इस मौके पर एकत्रित किया जाए."