सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लैहमन ने अपने और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक वीडियो पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी.
इस वीडियो में दोनों के बीच बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता देखी जा सकती है.लैहमन ने माना है कि उन्होंने अपने करियर में जितने गेंदबाजों को खेला उनमें अकरम सर्वश्रेष्ठ थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उस दिन भाग्यशाली रहा था. मैंने जितने गेंदबाजों को खेला उनमें से अकरम सर्वश्रेष्ठ थे."
-
Got lucky that day , he was the best I faced 😂😂👍👍 https://t.co/yxD8vli5k3
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Got lucky that day , he was the best I faced 😂😂👍👍 https://t.co/yxD8vli5k3
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) April 16, 2020Got lucky that day , he was the best I faced 😂😂👍👍 https://t.co/yxD8vli5k3
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) April 16, 2020
दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो 1996 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच का है जिसमें लैहमन ने अकरम की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए मारा था.
इसके बाद अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर बाउंसर बरसाई और कुछ कहा भी. अगली गेंद पर लैहमन ने एक रन ले अपना अर्धशतक पूरा किया.
लैहमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 117 वनडे मैच खेले. जिसमे उन्होंने 38.48 की औसत के साथ 3078 रन बनाए. इसमे उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का रहा. इसके अलावा उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. इसमे उन्होंने 1798 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 177 रन का रहा.