ETV Bharat / sports

विश्व कप-2011 फाइनल फिक्सिंग दावे को लेकर थरंगा से हुई पूछताछ - Mahindananda Aluthgamage

अरविंद डी सिल्वा के बाद विशेष समिति ने उपुल थरंगा से 2011 विश्व कप फाइनल पर लग रहे फिक्सिंग के दावे को लेकर पूछताछ की है.

थरंगा
थरंगा
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:22 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के क्रिकेटर उपुल थरंगा से विशेष समिति ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के बयान को लेकर पूछताछ की है. श्रीलंका मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, थरंगा विशेष जांच समिति के सामने पेश हुए.

थरंगा ने उस मैच में 20 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए थे और जहीर खान का शिकार बने थे.

उपुल थरंगा
उपुल थरंगा

थरंगा से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अरविंद डी सिल्वा से कथित तौर पर मंगलवार को तकरीबन छह घंटे पूछताछ की गई थी.

श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने दावा किया था 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच फिक्स था.

खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे
श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे

उन्होंने पिछले महीने कहा था,"मैं हालांकि देश की खातिर जानकारी साझा नहीं कर सकता. भारत के खिलाफ 2011 में खेला गया मैच, हम जीत सकते थे, लेकिन वो फिक्स था."

उन्होंने कहा था,"मैं ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं और मैं इस पर बहस करने को भी तैयार हूं. लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मैं कहीं इसमें किसी क्रिकेटर को न शामिल कर दूं. हालांकि एक निश्चित समूह मैच को फिक्स करने में शामिल जरूर था."

इन आरोपों के बाद 2011 विश्व कप में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगाकारा ने इस मामले में सबूत मांगे थे.

उन्होंने कहा था,"फिर किसी को अटकलें लगाने नहीं चाहिए और इसकी गहराई में जाना चाहिए. यही कड़ी कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए."

श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने ने लिखा था,"चुनाव पास में हैं तो लगता है कि सर्कस शुरू हो गया है. नाम और सबूत."

कोलंबो: श्रीलंका के क्रिकेटर उपुल थरंगा से विशेष समिति ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के बयान को लेकर पूछताछ की है. श्रीलंका मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, थरंगा विशेष जांच समिति के सामने पेश हुए.

थरंगा ने उस मैच में 20 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए थे और जहीर खान का शिकार बने थे.

उपुल थरंगा
उपुल थरंगा

थरंगा से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अरविंद डी सिल्वा से कथित तौर पर मंगलवार को तकरीबन छह घंटे पूछताछ की गई थी.

श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने दावा किया था 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच फिक्स था.

खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे
श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे

उन्होंने पिछले महीने कहा था,"मैं हालांकि देश की खातिर जानकारी साझा नहीं कर सकता. भारत के खिलाफ 2011 में खेला गया मैच, हम जीत सकते थे, लेकिन वो फिक्स था."

उन्होंने कहा था,"मैं ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं और मैं इस पर बहस करने को भी तैयार हूं. लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मैं कहीं इसमें किसी क्रिकेटर को न शामिल कर दूं. हालांकि एक निश्चित समूह मैच को फिक्स करने में शामिल जरूर था."

इन आरोपों के बाद 2011 विश्व कप में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगाकारा ने इस मामले में सबूत मांगे थे.

उन्होंने कहा था,"फिर किसी को अटकलें लगाने नहीं चाहिए और इसकी गहराई में जाना चाहिए. यही कड़ी कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए."

श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने ने लिखा था,"चुनाव पास में हैं तो लगता है कि सर्कस शुरू हो गया है. नाम और सबूत."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.