कराची : पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा जिसमें उन्होंने टी20 श्रृंखला 0-2 से गंवायी जिसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैचों में पारी की शिकस्त झेलनी पड़ी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा थी.
हार को स्वीकार करना होगा
अजहर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से हम दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारे उससे हमारी क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचा है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है." अजहर ने कहा, "हम वहां सही तैयारियों और सकारात्मक मानसिकता के साथ गए थे इसलिए दो मैचों में पारियों की हार मंजूर नहीं और मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं दे सकता."
हम बड़ी साझेदारियां नहीं कर सके
उन्होंने कहा, "हम नई गेंद से विकेट नहीं ले सके. हम बड़ी साझेदारियां नहीं कर सके, हमने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदला और डेविड वॉर्नर के खिलाफ हमारी जो रणनीति थो वो काम नहीं कर सकी क्योंकि उन्हें काउंटर अच्छे से किया." अजहर ने कहा कि उनकी टीम ने प्रतिबद्धता दिखाई, लेकिन ये धीरे-धीरे लय हासिल करने की बात है क्योंकि मेजबान टीम बेहद अच्छी थी.
IND VS WI : राहुल-कोहली के अर्धशतकों के दम पर भारत ने दर्ज की 6 विकेट से जीत
उन्होंने कहा, "हमने टेस्ट के लिए युवा तेज गेंदबाजी आक्रमण चुना था और पहले मैच में पहले बल्लेबाजी की थी. मुझे लगता है कि यह बताता है कि हमारी सोच सकारात्मक है."