ETV Bharat / sports

टेस्ट टीम में वापसी और 2023 विश्व कप पर है जॉनी बेयरस्टो की नजर

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:44 PM IST

जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि टेस्ट में वापसी मेरा लक्ष्य है लेकिन जो सिर्फ एक काम मुझे करना है वो है रन बनाना, जो मैं इस वनडे सीरीज से शुरू कर रहा हूं.

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

साउथंप्टन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिया. अब उनका अगला लक्ष्य 50 ओवर के 2023 विश्व कप की टीम में बने रहना है.

बेयरस्टो ने अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में दिसंबर में खेला था और वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना सके थे. साथ ही उनको बुधवार से शुरू हो रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जगह नहीं मिली.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

शनिवार को साउथंप्टन में आयरलैंड के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "टेस्ट में वापसी मेरा लक्ष्य है लेकिन जो सिर्फ एक काम मुझे करना है वो है रन बनाना, जो मैं इस वनडे सीरीज से शुरू कर रहा हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं शायद चार दिवसीय मैच खेलने के लिए यॉर्कशायर जाऊंगा. तो आशा करता हूं कि अच्छा सफर यही से शुरू होगा."

इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के अहम खिलाड़ी बेयरस्टो ने आयरलैंड के खिलाफ महज 21 गेंदों में 50 रन बना दिए थे. जो वनडे क्रिकेट में किसी भी इंग्लिशमैन द्वारा बनाए गए सबसे तेजी से 50 रन थे.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

बेयरस्टो ने शनिवार को वनडे क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए थे और अब उनकी नजर 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की टीम में जगह बनाए रखने की है. उन्होंने कहा, "हम कोशिश कर के 4000 रन पूरे कर सकते हैं, उससे भी ज्यादा कर सकते हैं. जब तक आप टीम के लिए रन बनाते रहेंगे और जैसा बीते सालों से खेल रहे हैं वैसा खेलते रहें तो हम कुछ भी कर सकते हैं. हम उन बाउंड्री को 2023 तक पुश करेंगे. ये मेरा अगला कदम होगा- मैं 2023 में टीम में होना चाहता हूं और देखते हैं हम ट्रॉफी को रिटेन कर पाते हैं या नहीं."

साउथंप्टन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिया. अब उनका अगला लक्ष्य 50 ओवर के 2023 विश्व कप की टीम में बने रहना है.

बेयरस्टो ने अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में दिसंबर में खेला था और वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना सके थे. साथ ही उनको बुधवार से शुरू हो रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जगह नहीं मिली.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

शनिवार को साउथंप्टन में आयरलैंड के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "टेस्ट में वापसी मेरा लक्ष्य है लेकिन जो सिर्फ एक काम मुझे करना है वो है रन बनाना, जो मैं इस वनडे सीरीज से शुरू कर रहा हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं शायद चार दिवसीय मैच खेलने के लिए यॉर्कशायर जाऊंगा. तो आशा करता हूं कि अच्छा सफर यही से शुरू होगा."

इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के अहम खिलाड़ी बेयरस्टो ने आयरलैंड के खिलाफ महज 21 गेंदों में 50 रन बना दिए थे. जो वनडे क्रिकेट में किसी भी इंग्लिशमैन द्वारा बनाए गए सबसे तेजी से 50 रन थे.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

बेयरस्टो ने शनिवार को वनडे क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए थे और अब उनकी नजर 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की टीम में जगह बनाए रखने की है. उन्होंने कहा, "हम कोशिश कर के 4000 रन पूरे कर सकते हैं, उससे भी ज्यादा कर सकते हैं. जब तक आप टीम के लिए रन बनाते रहेंगे और जैसा बीते सालों से खेल रहे हैं वैसा खेलते रहें तो हम कुछ भी कर सकते हैं. हम उन बाउंड्री को 2023 तक पुश करेंगे. ये मेरा अगला कदम होगा- मैं 2023 में टीम में होना चाहता हूं और देखते हैं हम ट्रॉफी को रिटेन कर पाते हैं या नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.