हैदराबाद : गंभीर बीमारियों से उबरने वाले दस बच्चों को क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर से 'गिफ्ट ऑफ लाइफ' प्रमाण पत्र मिला. जिसमें नेपाल के पांच वर्षीय शिवम भी शामिल हैं. जिसे एक बेहद जटिल हृदय रोग था.
पूजा ने लखनऊ में शिवम को जन्म दिया, तब नेपाल में उनके पति परेशान हो गए. जब उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को जिसे उसने अभी तक नहीं देखा था, उन्हें टीएपीवीसी की बीमारी का पता चला था, जो एक घातक बीमारी थी और ऑपरेशन के लिए 7 लाख से 8 लाख रुपये चाहिए थे.
अस्पताल से एक बयान में कहा, ''कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन ने परिवार के लिए चीजों को मुश्किल बना दिया, लेकिन शिवम ने हरियाणा के साईं संजीवनी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया.''
तेंदुलकर ने बच्चों के साथ बातचीत की और प्रमाण पत्र दिए. भारत में छत्तीसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में स्थित ये केंद्र जन्मजात हृदय दोष वाले बच्चों को नि: शुल्क सर्जरी प्रदान करते हैं.
बातचीत के दौरान, छोटे बच्चों ने तेंदुलकर से कुछ सवाल पूछे, जैसे कि इस तरह की जटिल सर्जरी से गुजरने के बाद उनके जैसे स्वस्थ कैसे रहें. दिग्गज तेंदुलकर ने इन छोटे बच्चों को ज्ञान, मार्गदर्शन और प्रेरणा देने के अपने शब्दों के साथ विनम्रता से जवाब दिया.