ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर ने वेस्टइंडीज में चमके इन युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:43 AM IST

वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर वापस घर लौटी भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि युवा खिलाड़ी राहुल चाहर, नवदीप सैनी और हनुमा विहारी भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे.

Team India

नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 के लिए टीम में शामिल किए गए राहुल चाहर के कारण भारतीय टीम के स्पिन अटैक में विविधता आई है. चाहर ने रवींद्र जडेजा और क्रूणाल पांड्या के साथ शानदार तिकड़ी बनाई और टीम को सफलता दिलाई.

ऐसे में जबकि टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्टार स्पिनरों को युवाओं से टफ कम्पटीश का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रसाद ने कहा कि कुलदीप और चहल भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.

राहुल चाहर
राहुल चाहर

प्रसाद ने कहा,"हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिन विभाग में वेराइटी लाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं. बीते दो सालों में कुलदीप और चहल ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. वो निश्चित तौर पर रेस में शामिल हैं लेकिन हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमाना चाहते हैं."

प्रसाद ने नवदीप सैनी सहित कई युवाओं की जमकर तारीफ की.

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

प्रसाद ने कहा,"छोटे प्रारूप में हमने श्रेयस अय्यर को उभरते हुए देखा है. वो मुश्किल हालात में खेल सकते हैं. साथ ही साथ सैनी, क्रूणाल, वाशिंगटन सुंदर भी छोटे प्रारूप में काफी सकारात्मक हैं."

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

प्रसाद ने वेस्टइंडीज के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की भी तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा विहारी इस सीरीज में सबसे चमकदार भारतीय सितारा रहे. साथ ही अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी चमक दिखाई और वो टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं.

नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 के लिए टीम में शामिल किए गए राहुल चाहर के कारण भारतीय टीम के स्पिन अटैक में विविधता आई है. चाहर ने रवींद्र जडेजा और क्रूणाल पांड्या के साथ शानदार तिकड़ी बनाई और टीम को सफलता दिलाई.

ऐसे में जबकि टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्टार स्पिनरों को युवाओं से टफ कम्पटीश का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रसाद ने कहा कि कुलदीप और चहल भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.

राहुल चाहर
राहुल चाहर

प्रसाद ने कहा,"हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिन विभाग में वेराइटी लाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं. बीते दो सालों में कुलदीप और चहल ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. वो निश्चित तौर पर रेस में शामिल हैं लेकिन हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमाना चाहते हैं."

प्रसाद ने नवदीप सैनी सहित कई युवाओं की जमकर तारीफ की.

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

प्रसाद ने कहा,"छोटे प्रारूप में हमने श्रेयस अय्यर को उभरते हुए देखा है. वो मुश्किल हालात में खेल सकते हैं. साथ ही साथ सैनी, क्रूणाल, वाशिंगटन सुंदर भी छोटे प्रारूप में काफी सकारात्मक हैं."

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

प्रसाद ने वेस्टइंडीज के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की भी तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा विहारी इस सीरीज में सबसे चमकदार भारतीय सितारा रहे. साथ ही अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी चमक दिखाई और वो टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं.

Intro:Body:

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर ने वेस्टइंडीज में चमके इन युवा खिलाड़ियों की तारीफ की



 



वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर वापस धर आई भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि युवा खिलाड़ी राहुल चाहर, नवदीप सैनी और हनुमा विहारी भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे.





नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 के लिए टीम में शामिल किए गए राहुल चाहर के कारण भारतीय टीम के स्पिन अटैक में विविधता आई है. चाहर ने रवींद्र जडेजा और क्रूणाल पांड्या के साथ शानदार तिकड़ी बनाई और टीम को सफलता दिलाई.



ऐसे में जबकि टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्टार स्पिनरों को युवाओं से टफ कम्पटीश का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रसाद ने कहा कि कुलदीप और चहल भविष्य की टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.



प्रसाद ने कहा,"हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिन विभाग में वेराइटी लाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं. बीते दो सालों में कुलदीप और चहल ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. वो निश्चित तौर पर रेस में शामिल हैं लेकिन हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमाना चाहते हैं."



प्रसाद ने नवदीप सैनी सहित कई युवाओं की जमकर तारीफ की.



प्रसाद ने कहा,"छोटे प्रारूप में हमने श्रेयस अय्यर को उभरते हुए देखा है. वो मुश्किल हालात में खेल सकते हैं. साथ ही साथ सैनी, क्रूणाल, वाशिंगटन सुंदर भी छोटे प्रारूप में काफी सकारात्मक हैं."



प्रसाद ने वेस्टइंडीज के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की भी तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा विहारी इस सीरीज में सबसे चमकदार भारतीय सितारा रहे. साथ ही अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी चमक दिखाई और वो टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.