हैदराबाद : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि भारत अगले साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेलने को लेकर चर्चा जारी है. हालांकि पूर्ण यात्रा का कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है.
देश में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली की बात करते हुए गांगुली ने कहा, ''हमारा घरेलू सत्र बहुत जल्द शुरू होगा. इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी20 के लिए भारत का दौरा कर रहा है. द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करना आसान होता है क्योंकि लोगों की संख्या कम होती है.''
उन्होंने कहा, ''द्विपक्षीय होना आसान है क्योंकि अभी दो टीमें हैं, हमें स्थिति का आकलन करते रहना होगा. जब ये आठ टीमों, नौ टीमों और 10 टीमों के बीच होता है तो ये और अधिक मुश्किल हो जाता है. हमें परिस्थितियों का आकलन करना होता है क्योंकि काफी लोग दूसरी कोविड महामारी की दूसरी लहर के बारे में बात रहे हैं.''
गांगुली ने कहा, ''मैंने सुना कि मुंबई और दिल्ली में संख्या बढ़ी है, इसलिये हमें थोड़ा सतर्क रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि सबकुछ क्रम में रहे, इसलिये हम इस पर नजर रखेंगे.'' बोर्ड अध्यक्ष ने राष्ट्रीय टीम के बहुप्रतिक्षित ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में भी बात की जिसने सिडनी में मंगलवार को अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है. भारत दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट मैदान में पहले वनडे के साथ करेगा.
बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ''खिलाड़ी फिट हैं और ठीक हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 मामलों की संख्या भी ज्यादा नहीं है, जहां सीमायें भी कुछ समय के लिये बंद कर दी गयी थीं. फिर भी वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर काफी ज्यादा सख्त हैं, आपको 14 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ता है इसलिए लड़के अब मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.''
भारत के खिलाफ घर में मिली हार को भुला नहीं सके हैं पेन, जानिए क्या कहा
उन्होंने कहा, ''ये भारत का टूर्नामेंट है. लोग आईपीएल की सफलता के बारे में बात करते, मैंने उन सभी को कहा कि ये देखने के लिए आपको भारत में होना चाहिए कि भारत के लिए आईपीएल क्या है.''