नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को नागपूर में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था और यह टीम इंडिया की 499वीं जीत थी.
आपको बता दें भारतीय टीम ने अब तक कुल 962 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्हें 499 में जीत हासिल हुई है. ऐसे में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होने वाला यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास होगा, भा.
अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया विश्व में 500 वनडे जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. वनडे में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने 500 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं. आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 923 वनडे में 558 जीते हैं. इस लिस्ट में भारत के अलावा पाकिस्तान ही ऐसी टीम है जिसने 400 या उससे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं. पाकिस्तानी टीम ने कुल 907 वनडे खेलकर 479 में जीत हासिल की है.
अगर इतिहास की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया साल 1980 से एक दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे हैं और अब तक दोनों के बीच कुल 132 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 48 मुकाबले जीते हैं, जबकि 74 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है और 10 बेनतीजा रहे. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट मात्र 36% रहा है.
आपको बता दें पिछले 10 वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि दो जीत ऑस्ट्रेलिया के खाते में गई है. नागपुर में दोनों टीमें चौथी बार वनडे में आमने-सामने होंगी और यहां हुए अब तक तीनों मुकाबलों को भारतीय टीम अजय रही है. अगर ओवरऑल देखा जाए तो भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 5 वनडे खेले हैं. इनमें से चार जीते और एक में हार मिली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां वनडे खेले हैं जिसमें अब तक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ने ही टीम इंडिया को हराया है.