मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इस साल विदेश में अपना न्यू इयर मनाया. इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी शामिल हैं. हालांकि, अब वे अपने देश लौट चुके हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किए गए.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने 'गर्लफ्रेंड' आथिया शेट्टी के साथ किया नए साल का स्वागत!
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल भी अपने कुछ दोस्तों और कथित गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ थाईलैंड गए थे. वहां उन्होंने नए साल का स्वागत किया और अब वे मुंबई वापस लौट चुके हैं.