किम्बर्ले : भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तनवीर सांघा (14-5) और ब्रेडले सिम्पसन (11-3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को काउंटी क्लब बी फील्ड पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया को 10 विकेट से हरा दिया.
ग्रुप-बी के इस मैच में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तनवीर और ब्रेडले के आगे बेबस नाइजीरियाई टीम 30.3 ओवरों में 61 रन बनाकर पवेवियन लौट गई. उसकी ओर से एलिजा ओलाले ने सबसे अधिक 21 रन बनाए जबकि कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका.
भारतीय टीम की बात करें तो रविवार को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन मुकाबले में श्रीलंका को 90 रन से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें- कंगारुओं को हराकर क्षेत्री के घर किया 'विरुष्का' ने डिनर, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
भारत ने हरफनमौला खेला का शानदार नमूना दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 297 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 45.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया. स्पिन गेंदबाजों सिद्देश वीर और रवि विश्नोई ने दो-दो विकेट लिए.भारत के लिए गर्ग ने 72 गेंद में दो चौके की मदद से 56 रन बनाए जबकि जायसवाल ने 74 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए. जुरेल थोड़े आक्रामक रहे जिन्होंने 48 गेद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.