ETV Bharat / sports

NZ vs AUS: भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे T20I सीरीज! - तनवीर संघा

19 वर्षीय तनवीर लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और उन्होंने खेले हुए 14 टी-20 मैचों में 21 विकेट लिए हुए हैं. तनवीर ने टीम में चुने जाने पर कहा, "मैं चांद पर था जब मुझे कॉल आई. वापस आने में थोड़ा समय लगा. मुझे इतनी कम उम्र में टीम में चुने जाने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी."

Tanveer Sangha
Tanveer Sangha
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:34 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तनवीर संघा दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. उनका नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड में आया है. ये टूर ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने करना है.

19 वर्षीय तनवीर लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और उन्होंने खेले हुए 14 टी-20 मैचों में 21 विकेट लिए हुए हैं. तनवीर ने टीम में चुने जाने पर कहा, "मैं चांद पर था जब मुझे कॉल आई. वापस आने में थोड़ा समय लगा. मुझे इतनी कम उम्र में टीम में चुने जाने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी."

आपको बता दें कि तनवीर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था जो 1977 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. उनके पिता जोगा सिंह संघा स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे. उन्होंने वहां कुछ दिनों तक एक फॉर्म में काम किया उसके बाद को टैक्सी ड्राइवर बन गए. वहीं, उनकी मां अकाउंटेंट हैं.

जब तनवीर 10 साल के थे तब उन्होंने क्रिकेट में रुचि दिखानी शुरू की थी. तनवीर के पिता ने कहा, "तनवीर नेचुरल स्पोर्ट्सपर्सन है. वो वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी खेल कर बड़ा हुआ है. जब वो 10 साल का था तब उसने क्रिकेट में रुचि दिखाई थी. जब वो 12 साल का हुआ तब उसको मैंने लोकल अडल्ट क्रिकेट टीम में खिलाना शुरू किया."

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy : पूर्व RCB खिलाड़ी अरुण कार्तिक की शानदार पारी ने तमिल नाडु को फाइनल में पहुंचाया

तनवीर ईस्ट हिल्स बॉयज हाई स्कूल से पढ़े हैं. इस स्कूल से स्टीव और मार्क वॉ भी पढ़े थे.

सिडनी : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तनवीर संघा दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. उनका नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड में आया है. ये टूर ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने करना है.

19 वर्षीय तनवीर लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और उन्होंने खेले हुए 14 टी-20 मैचों में 21 विकेट लिए हुए हैं. तनवीर ने टीम में चुने जाने पर कहा, "मैं चांद पर था जब मुझे कॉल आई. वापस आने में थोड़ा समय लगा. मुझे इतनी कम उम्र में टीम में चुने जाने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी."

आपको बता दें कि तनवीर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था जो 1977 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. उनके पिता जोगा सिंह संघा स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे. उन्होंने वहां कुछ दिनों तक एक फॉर्म में काम किया उसके बाद को टैक्सी ड्राइवर बन गए. वहीं, उनकी मां अकाउंटेंट हैं.

जब तनवीर 10 साल के थे तब उन्होंने क्रिकेट में रुचि दिखानी शुरू की थी. तनवीर के पिता ने कहा, "तनवीर नेचुरल स्पोर्ट्सपर्सन है. वो वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी खेल कर बड़ा हुआ है. जब वो 10 साल का था तब उसने क्रिकेट में रुचि दिखाई थी. जब वो 12 साल का हुआ तब उसको मैंने लोकल अडल्ट क्रिकेट टीम में खिलाना शुरू किया."

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy : पूर्व RCB खिलाड़ी अरुण कार्तिक की शानदार पारी ने तमिल नाडु को फाइनल में पहुंचाया

तनवीर ईस्ट हिल्स बॉयज हाई स्कूल से पढ़े हैं. इस स्कूल से स्टीव और मार्क वॉ भी पढ़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.