ढाका: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि न्यूजीलैंड की मस्जिद में शुक्रवार को हुए हमले के सदमे से उबरना राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए आसान नहीं होगा.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेशी टीम एक मस्जिद के करीब थी लेकिन बाल बाल बच गई. इस हमले के बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया गया.तमीम ने कहा कि, 'हमें इसके खौफ से बाहर निकलने में थोडा समय लगेगा.'
आपको बता दे कि बांग्लादेश टीम के कम से कम 17 सदस्य शुक्रवार को प्रार्थना के लिए बस से अल नूर मस्जिद गए थे उसी वक्त बंदूकधारी ने गोलीबारी शरु कर दी.
टीम के मैनेजर खालिद मसहूद ने कहा कि बस से खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने देखा कि मस्जिद इमारत से खून से लथपथ लोग बाहर निकल रहे थे.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम फिलफाल सही सलामत बांग्लादेश पंहुच चुकी है.