ETV Bharat / sports

पूनम यादव को लेकर हीथर नाइट हैं चिंतित, कहा- उनसे निपटना होगा सबसे अहम

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्व कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए.

Heather Knight
Heather Knight
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 2:42 PM IST

सिडनी: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि गुरुवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अजेय भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा, विशेषकर शानदार फार्म में चल रही पूनम यादव से.

पूनम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया और फिर बाकी ग्रुप मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया.

वीडियो

वे चार मैचों में नौ विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं. दो साल पहले महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हालांकि जब यही दोनों टीमें भिड़ी थी तो पूनम ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे और इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी.

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
विकेट लेने के बाद पूनम यादव

नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्व कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए.'

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
पूनम यादव

उन्होंने कहा, 'अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जो शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उसके खिलाफ हमें क्या करना है.'

भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी फार्म में चल रही हैं. पूनम के अलावा शिखा पांडे सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है.

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और कप्तान का मानना है कि टीम इससे अच्छी लय में है जो उनके लिए फायदेमंद होगा.

सिडनी: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि गुरुवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अजेय भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा, विशेषकर शानदार फार्म में चल रही पूनम यादव से.

पूनम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया और फिर बाकी ग्रुप मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया.

वीडियो

वे चार मैचों में नौ विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं. दो साल पहले महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हालांकि जब यही दोनों टीमें भिड़ी थी तो पूनम ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे और इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी.

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
विकेट लेने के बाद पूनम यादव

नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्व कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए.'

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
पूनम यादव

उन्होंने कहा, 'अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जो शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उसके खिलाफ हमें क्या करना है.'

भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी फार्म में चल रही हैं. पूनम के अलावा शिखा पांडे सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है.

Heather Knight, Poonam Yadav, ICC Women's T20 WC
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और कप्तान का मानना है कि टीम इससे अच्छी लय में है जो उनके लिए फायदेमंद होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.