सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के लिए उमेश यादव के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल के बाद से नटराजन के साथ क्रिकेट के लिहाज जो कुछ भी हो रहा है वो किसी फेरीटेल से कम नहीं है. उनको एक नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया था.
-
A proud moment to wear the white jersey 🇮🇳 Ready for the next set of challenges 👍🏽#TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/TInWJ9rYpU
— Natarajan (@Natarajan_91) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A proud moment to wear the white jersey 🇮🇳 Ready for the next set of challenges 👍🏽#TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/TInWJ9rYpU
— Natarajan (@Natarajan_91) January 5, 2021A proud moment to wear the white jersey 🇮🇳 Ready for the next set of challenges 👍🏽#TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/TInWJ9rYpU
— Natarajan (@Natarajan_91) January 5, 2021
आईपीएल 2020 में प्रभावित करने के बाद सेलेक्टर्स ने उनको ऑस्ट्रेलिया बतौर नेट बॉलर भेजा था लेकिन वे टी-20 और वनडे सीरीज खेल गए. अब उनका नाम टेस्ट सीरीज में भी आ गया है. वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. टी-20 सीरीज में नटराजन ने छह विकेट चटकाए थे.
29 वर्षीय नटराजन ने टेस्ट जर्सी में एक तस्वीर शेयर की है और एक शानदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- वाइट जर्सी पहनना एक गर्व की बात है. आगामी चुनौतियों के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें- मैं स्टीव स्मिथ को कोच नहीं करता, वो खुद को ही कोच करता है : जस्टिन लैंगर
फिलहाल टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा क्योंकि वो ज्यादा अनुभवी हैं.