कोलकाता: बंगाल के 25 संभावित खिलाड़ियों ने गुरुवार से यहां जाधवपुर विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर मैदान पर अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए तैयारी शिविर शुरू किया.
शिविर में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों ने क्लब स्तर के बंगाल टी20 चैलेंज में भी हिस्सा लिया.
बंगाल को ग्रुप बी में तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, असम और हैदराबाद के साथ रखा गया है और टीम को अपने घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलेगा.
बंगाल के कोच अरूण लाल ने कहा, "हमें काफी मुश्किल ग्रुप मिला है. अगर आपने एक मैच गंवा दिया तो आपकी क्वालीफाई करने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और सभी पांचों मैच जीतने होंगे. आप बुरे दिन का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "हमने शानदार बंगाल टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जहां प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मैच खेलने को मिले इसलिए मुझे लगता है कि टूर्नामेंट शुरू होने तक हमारी तैयारी अच्छी होगी."
विलंब के बाद भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के साथ होगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह राज्यों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा.