सिडनी : बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर्स के कप्तान कैल्लम फर्ग्युसन को बीबीएल 10 के नॉकआउट में हारने के बाद टीम से बाहर कर दिया है. 36 वर्षीय फर्ग्युसन ने इस बात की जानकारी खुश इंस्टाग्राम के जरिए शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी दी गई है कि फ्रेंचाइजी उनका अगले सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करेगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें कि बीबीएल 10 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में आठवां स्थान हासिल किया था. उन्होंने इस सीजन 31.15 की एवरेज से 405 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 123.83 का था, जो इस आठ खिलाड़ियों की सूची में दूसरा सबसे कम रेट था.
प्वॉइंट्स टेबल पर उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही. उनको नॉकआउट मैच में ब्रिस्बेन हीट से हार मिली थी. साल 2017 में फर्ग्युसन इस टीम से जुड़े थे. इससे पहले उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेला था. वे बीबीएल 9 में कप्तान बने थे.
यह भी पढ़ें- रावलपिंडी टेस्ट: 201 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पारी, हसन अली ने लिए पांच विकेट
आपको बता दें कि उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पिछले साल संन्यास ले लिया था.