हैदराबाद : साल 2016 में खिताब जीत चुकी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद इस बार आईपीएल में एक बार फिर खिताब जीतने के इरादों से उतरेगी. हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर वापसी करेंगे जबकि कप्तानी पर संशय बरकरार है. पिछले साल की उपविजेता टीम सनराइजर्स से उसके फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं और संतुलित टीम होने के चलते वे खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है.
बल्लेबाजी में धुरंधर - सनराइजर्स हैदराबाद से धुआंधार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी जुड़ गए हैं, जिन्होंने 114 मैचों में कुल 4014 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. इस साल सनराइजर्स की टीम में शिखर धवन नहीं हैं अब देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम पर क्या असर पड़ता है. उनके अलावा मनीष पांडे पर भी बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा, जिनके नाम 118 मैचों में कुल 2499 रन दर्ज हैं. जॉनी बेयरस्टो और कप्तान केन विलियमसन भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वहीं, यूसुफ पठान (164 मैचों में 3164 रन) भी बल्लेबाजी में कमाल कर सकते हैं.
गेंदबाजी है ताकत - सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार 2013 के सीजन में खेली, हालांकि तब उसका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. इससे पहले 5 सीजन में से डेक्कन चार्जर्स टीम ने 2009 का खिताब जीता. पिछले सीजन में सनराइजर्स की गेंदबाजी कमाल की रही और इसी के चलते वे छोटे लक्ष्य का बचाव करने की ताकत भी रखती है. टीम में भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान जैसे धुरंधर मौजूद हैं जो किसी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. उनके अलावा बिली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज भी मौका मिलने पर खुद को साबित कर सकते हैं. सिद्धार्थ कौल और शाहबाज नदीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. वहीं, ऑलराउंडर में शाकिब अल हसन भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
कमजोरी - हैदराबाद की कमजोरी उसका लोअर मिडिल ऑर्डर है. टॉप ऑर्डर में तो टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन जैसे-जैसे टीम के विकेट गिरते हैं तो निचले क्रम के बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाते. मिडिल ऑर्डर कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सका. हैदराबाद टीम के मेंटॉर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हैं और ऐसे में उम्मीद है कि टीम उनके मार्गदर्शन में इस डिपार्टमेंट में बेहतर करने की सफल कोशिश करेगी.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - इस बार इन खिलाड़ियों पर खास नजरें रहेंगी जिनमें विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट लिए जो सीजन में राशिद खान के साथ संयुक्त दूसरे सबसे ज्यादा विकेट रहे. राजस्थान के खिलाड़ी 21 वर्षीय खलील अहमद भी खुद को साबित करने की जद्दोजहद में होंगे.
टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, रिकी भुई, बिली स्टेनलेक, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, टी. नटराजन, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा