ETV Bharat / sports

IND vs ENG : टी20 सीरीज के लिए चुने जाने पर सामने आई सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया, कहा ये बात

सूर्यकुमार ने फोटो के साथ कैप्शन में तिरंगे की इमोजी के साथ लिखा, "यह एक सुखद एहसास." सूर्यकुमार के अलावा मुंबई इंडियंस के ही उनके एक अन्य साथी ईशान किशन को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जाने के बाद ट्वीट कर इसे सुखद एहसास बताया है.

सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से अहमदाबाद में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. सूर्यकुमार ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के पिच पर खुद बैठे हुए एक फोटो ट्विटर पर शेयर की.

सूर्यकुमार ने फोटो के साथ कैप्शन में तिरंगे की इमोजी के साथ लिखा, "यह एक सुखद एहसास." सूर्यकुमार के अलावा मुंबई इंडियंस के ही उनके एक अन्य साथी ईशान किशन को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.

ईशान ने शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रन बनाए थे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को भी टीम में शामिल किया गया था.

सूर्यकुमार को इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने इस फैसले की काफी आलोचना की थी.

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल 2020 के सत्र में उम्दा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 40 के औसत से 480 रन बनाए थे और अपनी टीम को आईपीएल का पांचवां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला डे-नाईट होगा और इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर पर है.

नई दिल्ली : मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जाने के बाद ट्वीट कर इसे सुखद एहसास बताया है.

सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से अहमदाबाद में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. सूर्यकुमार ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के पिच पर खुद बैठे हुए एक फोटो ट्विटर पर शेयर की.

सूर्यकुमार ने फोटो के साथ कैप्शन में तिरंगे की इमोजी के साथ लिखा, "यह एक सुखद एहसास." सूर्यकुमार के अलावा मुंबई इंडियंस के ही उनके एक अन्य साथी ईशान किशन को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.

ईशान ने शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रन बनाए थे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को भी टीम में शामिल किया गया था.

सूर्यकुमार को इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने इस फैसले की काफी आलोचना की थी.

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल 2020 के सत्र में उम्दा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 40 के औसत से 480 रन बनाए थे और अपनी टीम को आईपीएल का पांचवां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला डे-नाईट होगा और इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.