नई दिल्ली: अमरिंदर सिंह ने क्रिकेट बोर्ड से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा क्योंकि मोहाली सभी सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है.
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "मैं आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के बहिष्कार पर आश्चर्यचकित हूंय मैं उनके निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए @BCCI & @IPL से आग्रह करता हूं और अपील करता हूं. कोई कारण नहीं है कि मोहाली आईपीएल की मेजबानी नहीं कर सकता है और हमारी सरकार सभी को Covid19 के खिलाफ सुरक्षा की व्यवस्था जरूरी करेगी.''
इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा था कि हैदराबाद इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बायो-बबल में संचालित करने में सक्षम है.
अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, "मैं @krtrs द्वारा अपील का समर्थन करता हूं. हैदराबाद @ BCCI के निर्देशों के अनुसार @IPL को संभालने और संचालित करने और बायो-बबल तैयार करने में पूरी तरह से सक्षम है."