नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि वो दोबारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूएई से भारत वापस लौटने का फैसला उनका निजी फैसला था.
सुरेश रैना 29 अगस्त को निजी कारणों की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे. इसके बाद उनके और सीएसके के सीईओ एश विश्वनाथन के बीच खटपट से खबरें आने लगी थी. लेकिन रैना ने इसे लेकर कहा कि उनके और सीएसके के बीच सब ठीक चल रहा है.
उन्होंने कहा, "परिवार के पास वापस आने का फैसला उनका निजी था. सीएसके भी मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत अहम है. मेरे लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था."
रैना ने आगे कहा, "मेरे और सीएसके बीच कोई भी परेशानी नहीं है. मैंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन मैं अभी भी अगले 4-5 साल आईपीएल खेल सकता हूं."
सुरेश रैना ने ये भी कहा, मैं क्वॉरेंटाइन के दौरान भी ट्रेनिंग कर रहा था. मैं वापस से कैंप का हिस्सा भी हो सकता हूं."
बता दें कि 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा बीते रात उनके एक कजिन की भी मौत हो गई है.
रैना ने मंगलवार को टिवटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इसके जवाब में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को रैना के परिजनों पर हमले के जांच के लिए एसआईटी गठन के आदेश दिए हैं.