नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने वैश्विक कोविड-19 संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका में 35000 भूखे बच्चों को खाना खिलाने के लिए पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और उनकी पत्नी की पहल की रविवार को तारीफ की.
रैना और डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलते हैं.
रैना ने ट्विटर पर लिखा, "हमें आप पर गर्व है फॉफ. आप और इमारी एक साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका में उन बच्चों को खाना खिला रहे हैं, जो कोविड-19 संकट में संघर्ष कर रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह मदद के लिए आगे आएं और जो भी मदद कर सकते हैं, करें."
-
Thank you brother . Your a great man !!! Respect 🙏 https://t.co/9bTI09CxKa
— Faf Du Plessis (@faf1307) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you brother . Your a great man !!! Respect 🙏 https://t.co/9bTI09CxKa
— Faf Du Plessis (@faf1307) May 31, 2020Thank you brother . Your a great man !!! Respect 🙏 https://t.co/9bTI09CxKa
— Faf Du Plessis (@faf1307) May 31, 2020
रैना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डु प्लेसिस ने उन्हें धन्यवाद दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "धन्यवाद भाई. आप महान आदमी हैं. आपका सम्मान."
डु प्लेसिस और रग्बी टीम के कप्तान सिया कोलीसी कोरोनावायरस संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं.
![Suresh Raina, Faf du Plessis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/faf___raina1590993206849-13_0106email_1590993218_625.jpg)
इन दोनों खिलाड़ियों ने केपटाउन में जरूरतमंद लोगों को घर घर तक भोजन पहुंचाने का काम किया और उन्हें जरूरी चीजें दीं. डु प्लेसिस ने इसके लिए कोलीसी का आभार व्यक्त भी किया था.
बता दें कि करोना महामारी से दक्षिण अफ्रीका काफी प्रभावित हुआ है. वहां, कुल 32,683 लोग कोरोना से संक्रमित पाएं गए हैं, जबकि 683 लोगों की मौत हो चुकी है.