चेन्नई : एमए चिदंब्रम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रनों से हराया था. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली के खिलाफ मैच में रैना ने पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ कर कैच पकड़ने में शतक जमाया है.
इससे पहले सुरेश रैना के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. इस बार ये रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया था. अब रैना ने कैचिंग मास्टर बन गए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 100 कैच लपके हैं.
यह भी पढ़ें- IPL के बाद अब इस लीग की फ्रेंचाइजी से कटेगा विजय माल्या का पत्ता
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 84 कैच पकड़े हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. उन्होंने 82 कैच पकड़े हैं. 80 कैचों के साथ कायरन पोलार्ड हैं. पांचवां स्थान विराट कोहली के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने 72 कैच लपके हैं.