हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के दिए हुए 213 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.
इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 12 मैचों में छह जीत, छह हार के साथ 12 अंक हो गए हैं और वह अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर है. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 56 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाए, लेकिन वह दूसरे छोर से समर्थन के लिए जूझते रहे। हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए। संदीप शर्मा को दो सफलताएं मिलीं.
![राशिद खान विकेट लेने के बाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3144880_rashid.jpg)
राशिद ने किया आउट
मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 11 के कुल स्कोर बड़ा झटका लगा. खलील अहमद ने क्रिस गेल (4) को पवेलियन भेज दिया. गेल के जाने के बाद राहुल और मयंक अग्रवाल (27) ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. मयंक 71 के कुल स्कोर पर राशिद की गेंद पर विजय शंकर द्वारा लपके गए.
निकोलस पूरन ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक बेहतरीन कैच लेकर उन्हें बाहर भेज दिया. यहां से पंजाब की उलटी गिनती शुरू हो गई. राशिद खान ने डेविड मिलर (11) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया.
![केएल राहुल शॉट लगाते हुए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3144880_kl-rahul.jpg)
राहुल ने लगाया फिफ्टी
राहुल एक छोर पकड़े हुए थे और उनके साथ थे अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्रभसिमरन सिंह, यह दोनों हालांकि बढ़ती रनगित के मुताबिक रन नहीं कर पाए. राहुल अंतत: 19वें ओवर में खलील का दूसरा शिकार बने. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप ने प्रभसिमरन को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए. संदीप ने आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान को खाता नहीं खोलने दिया. मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन एक-एक रन बनाकर नाबाद रहे.
वॉर्नर ने 81 रन बनाए
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली.
हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही. डेविड वॉर्नर और साहा ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. साहा 13 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 8वीं बार अर्धशतक लगाया.
![राशिद खान बोल्ड आउट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3144880_srh.jpg)