नई दिल्ली : साल 2015 में विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा रहे ब्रैड हैडिन आईपीएल 2020 में असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएंगे. सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.
बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि हैडिन, साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे. बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है. हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है. वो 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे.
Ashes 2019 : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं किया कोई बदलाव
इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया-ए के कोच थे. ब्रैड हैडिन और ट्रेवर बेलिस इससे पहले सिडनी सिक्सर्स को खिताब जीता चुके हैं. आईपीएल 2011 में ब्रैड हैडिन ने केकेआर के लिए खेला था. वहीं 2012 से 2015 तक बेलिस केकेआर टीम के हेड कोच रहे हैं.