ETV Bharat / sports

71 के हुए 'लिटल मास्टर', क्रिकेट जगत ने दी बधाई - सचिन

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "सुनील गावस्कर सर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आप को ढेर सारी खुशियां मिलें."

Sunil gavaskar
Sunil gavaskar
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत ने 'लिटल मास्टर' सुनील गावस्कर को उनके 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को बधाई दी. कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गावस्कर भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर को अपना आदर्श बताते हुए कहा, "मैं 1987 में पहली बार मेरे आदर्श गावस्कर सर से मिला था. 13 साल की उम्र में मैं अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर सकता था कि मैं उस व्यक्ति से मिल रहा हूं जिसे मैं देख रहा था और अनुकरण करना चाहता था. वह भी क्या दिन थे. आपको 71वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर. आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें."

  • I got to meet my idol Gavaskar Sir for the first time in 1987.

    As a 13 year old, I couldn’t believe my luck that I was meeting the person I looked up to & wanted to emulate. What a day that was.😍

    Wishing you a very happy 71st birthday Sir. Have a healthy & safe year ahead. pic.twitter.com/u06c37ouDh

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "सुनील गावस्कर सर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आप को ढेर सारी खुशियां मिलें."

  • Wishing a very happy birthday to Sunil Gavaskar Sir. Wish him loads of happiness!

    — Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा, "दुनिया के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में से एक को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सनी भाई आप स्वास्थ्य और खुश रहें. एक शानदार दिन."

गावस्कर टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वह एक टेस्ट की दोनों पारियों में तीसरी बार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 2005 तक उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड था. इसके अलावा वह टेस्ट मैच में 100 कैच लेने वाले पहले भारतीय फिल्डर हैं.

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 125 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 51.22 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने 108 वनडे मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 3092 रन बनाए है.

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत ने 'लिटल मास्टर' सुनील गावस्कर को उनके 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को बधाई दी. कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गावस्कर भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर को अपना आदर्श बताते हुए कहा, "मैं 1987 में पहली बार मेरे आदर्श गावस्कर सर से मिला था. 13 साल की उम्र में मैं अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर सकता था कि मैं उस व्यक्ति से मिल रहा हूं जिसे मैं देख रहा था और अनुकरण करना चाहता था. वह भी क्या दिन थे. आपको 71वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर. आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें."

  • I got to meet my idol Gavaskar Sir for the first time in 1987.

    As a 13 year old, I couldn’t believe my luck that I was meeting the person I looked up to & wanted to emulate. What a day that was.😍

    Wishing you a very happy 71st birthday Sir. Have a healthy & safe year ahead. pic.twitter.com/u06c37ouDh

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "सुनील गावस्कर सर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आप को ढेर सारी खुशियां मिलें."

  • Wishing a very happy birthday to Sunil Gavaskar Sir. Wish him loads of happiness!

    — Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा, "दुनिया के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में से एक को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सनी भाई आप स्वास्थ्य और खुश रहें. एक शानदार दिन."

गावस्कर टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वह एक टेस्ट की दोनों पारियों में तीसरी बार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 2005 तक उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड था. इसके अलावा वह टेस्ट मैच में 100 कैच लेने वाले पहले भारतीय फिल्डर हैं.

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 125 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 51.22 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने 108 वनडे मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 3092 रन बनाए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.