मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो कुछ किया है उसको अंगुलियों पर गिनना नामुमकिन है. साल 2011 विश्व कप के नायक को क्रिकेट फैंस बहुत याद करेंगे. साल 2007 में भी टी-20 विश्व कप नें उनका जलवा देखने को मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया था. आज भी युवराज सिंह को उस कारण सिक्सर किंग कहा जाता है. युवी ने ऐसा कर इतिहास तो रचा था लेकिन उनके इस रिकॉर्ड कायम करने के पीछे एक मजेदार कहानी है जो काफी कम लोगों को पता है.
2007 विश्व कप में युवराज सिंह 19 सितंबर 2007, ये वो तारीख है जो युवी और उनके फैंस कभी नहीं भूल सकते. उस बात को लगबग 12 साल हो गए हैं लेकिन वो पल आज भी हर भारतीय के जहन में जिंदा है. डरबन के किंग्समेड क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और भारत के बीच मैच खेला जा रहा था. भारत की ओर से विरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. दोनों ने अर्धशतक जड़ा था. 18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 171 था. उस वक्त क्रीज पर एमएस धोनी और युवराज सिंह मौजूद थे.
युवराज सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड युवराज सिंह 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे तब इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ युवी की बहस हो गई थी. उसके बाद युवी तहश में आ गए और उस बहस का जवाब उन्होंने अपना बल्ला घुमा कर दिया. 19वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए और स्ट्राइक पर युवी मौजूद थे. एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ हुई बहस का गुस्सा उन्होंने 19वें ओवर में जाहिर किया और 19वें ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए.
2007 विश्व कप में बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह यह भी पढ़ें- युवी ने अचानक बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं संन्यास की घोषणा!
ये पल भारतीय क्रिकेट का सबसे खास लम्हे में से एक बन गया था. उन्होंने इस दिन 14 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी और भरात को 218 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. उसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की और 200 रन बना सकी.