लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा कोरोनोवायरस से बचने के लिए हाथ न मिलाने की नीति अपनाने के बाद उसके खिलाड़ी बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन सोशल मीडिया पर भिड़ गए.
इंग्लैंड टीम ने फैसला किया है कि वो श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में हाथ मिलाने से दूरी बनाए रखेगी.
जॉनसन ने स्टोक्स को घेरने के लिए ब्रिस्टल के उस वाक्ये का जिक्र किया जिसमें इंग्लैंड का ये हरफनमौला खिलाड़ी फंसा था.
एक सामाचार पत्र के मुताबिक जॉनसन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, "क्या ये ---- लेने वाला है? आप अपने पंचे को जाम कर सकते हो इंग्लैंड, हाहाहाह. संभल कर रहना. स्टोक्स हो सकता है कि पंच के साथ प्रतिक्रिया दें."
स्टोक्स ने जॉनसन को जवाब एक ट्वीट के साथ दिया. स्टोक्स ने 2009 एशेज सीरीज के उस वाक्ये का जिक्र किया जिसमें बार्मी आर्मी ने जॉनसन को घेर लिया था.
ये भी पढ़ें- लिटन दास ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 19 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है.
इस सीरीज का पहला मैच गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 23 मार्च तक खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 मार्च से 31 मार्च तक कोलंबो में खेला जाएगा.
दरअसल कोरोनावायरस के चलते खेल जगत पर काफी प्रभाव पड़ा है इस वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा चुका है.
जिसमें क्रिकेट भी शामिल है हाल ही में आयरलैंड महिला टीम का थाइलैंड दौरा इसी के कारण रद्द करना पड़ा है.
साथ ही आईसीसी वर्ल्डकप चैलेंज लीग ए टूर्नामेंट जोकि 16 मार्च से मलेशिया में होना था उसे भी रद्द कर दिया गया है.