सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने मंगलवार को इस बात से नाराजगी जताई कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश ले रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल कर वापस भारत आ जाएंगे, इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है. वॉ का कहना है कि उनका टेस्ट सीरीज में न होना नुकसानदायक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: वर्ल्ड कप फाइनल से आईपीएल की तुलना करते नजर आए पोलार्ड, कहा...
32 वर्षीय कोहली और उनकी बॉलीवुड स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा जनवरी में पैरेंट्स बनेंगे. कोहली को बीसीसीआई ने अवकाश के लिए मंजूरी दे दी है, वे 17 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे.
गौरतलब है कि सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली के इस सीरीज में न होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने में आसानी हो जाएगी. पूर्व कप्तान वॉ ने कहा, "मैं थोड़ा निराश हूं कि वो नहीं होंगे और थोड़ा आश्चर्यचकित भी हूं."
भारतीय टीम 12 नवंबर को दुबई से सिडनी जाएगी और वहां पृथकवास में रहेगी. फिर 27 नवंबर को उनको अपना पहला वनडे मैच खेलना है. वॉ ने कहा, "ये उनके लिए बहुत अहम सीरीज में से एक है, जब उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है."
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे. दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा फिर सिडनी में 7 जनवरी को और ब्रिसबेन में 15 जनवरी से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी.
वॉ ने कहा कि कोहली के न होने से मैच से काफी कुछ चला जाएगा. उन्होंने कहा, "वो कोहली के बिना भी खतरनाक टीम है और मुझे लगता है कि अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा."