लॉर्डस : एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ये उम्मीद कर रही है कि स्टीव स्मिथ फिट हो जाएंगे. हालांकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया और डर्बीशायर के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 38 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए.
-
"If he got 20 or 220 'Smudger' would still want to go the nets and have a hit" 💪 pic.twitter.com/j4Gb2HOmkl
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"If he got 20 or 220 'Smudger' would still want to go the nets and have a hit" 💪 pic.twitter.com/j4Gb2HOmkl
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2019"If he got 20 or 220 'Smudger' would still want to go the nets and have a hit" 💪 pic.twitter.com/j4Gb2HOmkl
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2019
स्मिथ इस मैच में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. जिसके बाद स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ जाकर नेट प्रैक्टिस की. उन्होंने काफी देर तक नेट में पसीन बहाया और तेज गेंदों का सामना किया. मिचेल मार्श ने कहा, ''स्मिथ 20 रन बनाते या 220 रन, वे इसके बाद भी नेट पर जाना पसंद करते वे खुद पर काफी ध्यान देते हैं, वे यही करते हैं और इसी लिए वे दुनिया में बेस्ट हैं.”
INDvsWI : दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विवियन रिचर्ड्स की तबीयत बिगड़ी, स्ट्रेचर पर गए बाहर
स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 92 रन बनाए थे. चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. एशेज में उनके तीन पारियों में अब तक 378 रन हो गए हैं.