हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज 2019 के पहले टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का 24वां शतक लगाया. ये उनका एशेज में 9वां शतक था. इस शतक के साथ ही उन्होंने सबसे कम पारियों में 24 शतक लगाने के मामले में भारत के कप्तान विराट कोहली के पीछे छोड़ दिया.
एजबेस्टन मैदान पर स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की 118 वीं पारी में 24 वां शतक पूरा किया. कोहली ने 123 पारियों में 24 शतक पूरे किए थे. उनके बाद सचिन तेंदुलकर (125), सुनील गावस्कर(128) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (132) के नाम ये उपलब्धि है. ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने 66 पारियों में ही 24 शतक लगा दिए थे. ब्रैडमैन ने सबसे कम पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर आपको बता दें कि स्मिथ बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 144 रन बनाकर आउट हुए थे. इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 284 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्मिथ ने नौवें विकेट के लिए पीटर सिडल के साथ 88 रन और आखिरी विकेट के लिए नाथन लायन के साथ 74 रन जोड़े.
ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका 9वां शतक था. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने 19 शतक लगाए है. दूसरे स्थान पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स (10) और स्टीव वॉ (10) हैं.