बर्मिघम : स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए.
स्मिथ ने 119 पारियों में अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि कोहली ने 127 पारियों में ये कीर्तिमान स्थापित किया था. सर डॉनाल्ड ब्रैडमैन ने सबसे कम 68 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाया था.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4041828_ebiw5wpvaaiwwhi.jpg)
यह भी पढ़ें- INDvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 168 रनों का लक्ष्य, रोहित ने लगाया अर्धशतक
स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वो 2002 में मैथ्यू हैडन के बाद पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशेज मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है.