सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लगभग दो साल बाद अपना पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे.
ये दोनों बल्लेबाज गुरुवार को न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने नवंबर 2017 के बाद शैफील्ड शील्ड का चार दिवसीय मैच नहीं खेला है.
ये भी पढ़े- ICC RANKINGS : भारतीय महिला टीम दूसरे पायदान पर कायम
इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी मिशेल स्टार्क के साथ सोमवार को 2019-20 सत्र के पहले दौर के मैचों में खेलने के लिए चुना गया है.
स्मिथ और वॉर्नर ने इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर में एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. इस सीरीज में स्मिथ ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 774 रन बनाए थे, जबकि डेविड वॉर्नर केवल 95 रन बना पाए थे.