ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री मोदी की अपील को मिला दिग्गज क्रिकटरों का समर्थन - सचिन तेंदुलकर

सचिन ने ट्वीट किया, 'सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है. यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है.'

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में अगले 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जोकि मंगलवार आधी रात से ही लागू है. पीएम मोदी को लॉकडाउन इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि देश में कोरोना के अब तक 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

सचिन ने ट्वीट किया, "सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है. यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है. आइए कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध में सभी एकजुट हों."

  • Simple things are often the hardest to do, because they require consistent discipline & determination.

    Hon‘ble PM @narendramodi ji has asked us to #StayHomeStaySafe for 21 days. This simple task can save millions of lives.

    Let’s all unite in this war against #COVID19.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांगुली ने भी सभी से घर में रहने का आग्रह किया है. उन्होंने टिवटर पर 45 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे देशवासियों और दुनिया के नागरिकों, हमारी जिंदगी में यह काफी चुनौतिपूर्ण समय है लेकिन हम इससे लड़ेंगे. सरकार क्या कहती है उसकी सुनो, स्वास्थ्य विभाग की सुनो, केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करो और घर पर ही सुरक्षित रहो। समझदार बनो और चीजों की कोशिश मत करो."

भारतीय कप्तान कोहली ने कहा, "जैसे कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है. मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहें. सामाजिक दूरी ही कोविड-19 का एकमात्र इलाज है."

  • जै‌‍‍‌‌‍‌से कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री @NarendraModi जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहॆं। 🙏🏼 #SocialDistancing ही कोविड १९ का एकमात्र इलाज है। #IndiaFightsCorona

    — Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में अगले 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जोकि मंगलवार आधी रात से ही लागू है. पीएम मोदी को लॉकडाउन इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि देश में कोरोना के अब तक 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

सचिन ने ट्वीट किया, "सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है. यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है. आइए कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध में सभी एकजुट हों."

  • Simple things are often the hardest to do, because they require consistent discipline & determination.

    Hon‘ble PM @narendramodi ji has asked us to #StayHomeStaySafe for 21 days. This simple task can save millions of lives.

    Let’s all unite in this war against #COVID19.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांगुली ने भी सभी से घर में रहने का आग्रह किया है. उन्होंने टिवटर पर 45 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे देशवासियों और दुनिया के नागरिकों, हमारी जिंदगी में यह काफी चुनौतिपूर्ण समय है लेकिन हम इससे लड़ेंगे. सरकार क्या कहती है उसकी सुनो, स्वास्थ्य विभाग की सुनो, केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करो और घर पर ही सुरक्षित रहो। समझदार बनो और चीजों की कोशिश मत करो."

भारतीय कप्तान कोहली ने कहा, "जैसे कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है. मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहें. सामाजिक दूरी ही कोविड-19 का एकमात्र इलाज है."

  • जै‌‍‍‌‌‍‌से कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री @NarendraModi जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहॆं। 🙏🏼 #SocialDistancing ही कोविड १९ का एकमात्र इलाज है। #IndiaFightsCorona

    — Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.