मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्काटलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलना है. इसके बाद तीन जुलाई से वो विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.
सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित कर दिया
वॉर्नर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ''इंग्लैंड में जो कुछ हो रहा है उसे देखते हुए अभी हमारे वहां जाने की संभावना न के बराबर है.'' इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित कर दिया है.
सीरीज के होने की भी संभावना नहीं है
इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज का भी नया कार्यक्रम तैयार किया गया है. ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा पहले ही रद कर दिया गया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के होने की भी संभावना नहीं है.
"इसमें कोई संदेह नहीं है, आप चाहते हैं कि आप जहां भी जाएं और जहां आप खेलते हैं, वहां दर्शक हो. मुझे इंग्लैंड में खेलना बहुत पसंद है, ये बहुत बढ़िया है. उम्मीद है कि हम एक अच्छा क्रिकेट खेलकर दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं."