मेलबर्न: आईसीसी टी20 महिला विश्वकप में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. इस प्रदर्शन के चलते भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर है.
भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी तो वहीं अगले मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था.
वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से मात दी. वहीं विपक्षी टीम श्रीलंका ने इस विश्वकप में अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया है.
उन्हें पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी.
इस वक्त श्रीलंका ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने 3 मुकाबलों 114 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 172.73 का है.
वहीं पूनम यादव ने इस टूर्नामेंट में अबतक 6 विकेट चटकाए हैं. वे इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी है.
टीमे:
भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका: चमारी अथापथु, उमेश थिमशिनी, हसीनी परेरा, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरीवर्डीन, हर्षिता मदावी, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, काव्या दिलहरी, सत्या संदीपनी, उदेशिका प्रबोधनी