कोलंबो : मेजबान श्रीलंका ने पी सारा ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के वर्षा बाधित पहले दिन अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाए. मैच का पहला दिन काफी हद तक बारिश से प्रभावित रहा और केवल 36.3 ओवर का ही खेल हो पाया. स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 49 और एंजेलो मैथ्यूज 14 गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे.
करुणारत्ने ने अब तक 4 चौके लगाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम और विलियम समरविले को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं.
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 29 रन के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (2) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद करुणारत्ने और कुसल मेंडिस (32) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की.
श्रीलंका को दूसरा झटका 79 रन के स्कोर पर मेंडिस के रूप में लगा. उन्होंने 70 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए.