ETV Bharat / sports

SL vs ZIM: जिम्बाब्वे के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने की सधी हुई शुरूआत - HARARE TEST

हरारे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए 406 रनों के जवाब में दूसरे दिन के खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं.

SL VS ZIM
SL VS ZIM
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:13 AM IST

हरारे: श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत की.

जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे टीम

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया है. श्रीलंका अभी भी मेजबान टीम से 284 रन पीछे है.दिन का खेल खत्म होने तक कुशल मेंडिस 19 और एंजेलो मैथ्यूज चार रन बनाकर खेल रहे थे.

एंजेलो मेथ्यूज
एंजेलो मेथ्यूज

मेहमान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नाडो के विकेट खोए हैं. दोनों ने 44-44 रन बनाए.इससे पहले, जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 352 रनों के साथ की. टीम के निचले क्रम ने स्कोर को 400 तक पहुंचाने में योगदान दिया.निचले क्रम में रेगिस चाकावा ने 31, टिनोटेंडा मुडोम्बोजी ने 33, डोनाल्ड त्रिपानो ने 13 रन बनाकर टीम को 400 के आंकड़े के पार पहुंचाया.

सीन विलियम्स
सीन विलियम्स की पहली पारी

ये भी पढ़े- 48 छक्के, 70 चौके, 818 रन, जानिए किस मैच में आया रनों का तूफान?

जिम्बाब्वे को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान सीन विलियम्स की अहम भूमिका रही. उन्होंने पहले ही दिन 107 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 62 और सिकंजर रजा ने 72 रन बना टीम को मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी.

सीन विलियम्स
सीन विलियम्स

श्रीलंका ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान जिमबाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजिलो मैथ्यूज ने शानदार दोहरा शतक लगाया था.उन्होंने 468 गेंदों का सामना करते हुए 200 रनों की लाजावाब पारी खेली थी.

हरारे: श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत की.

जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे टीम

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया है. श्रीलंका अभी भी मेजबान टीम से 284 रन पीछे है.दिन का खेल खत्म होने तक कुशल मेंडिस 19 और एंजेलो मैथ्यूज चार रन बनाकर खेल रहे थे.

एंजेलो मेथ्यूज
एंजेलो मेथ्यूज

मेहमान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नाडो के विकेट खोए हैं. दोनों ने 44-44 रन बनाए.इससे पहले, जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 352 रनों के साथ की. टीम के निचले क्रम ने स्कोर को 400 तक पहुंचाने में योगदान दिया.निचले क्रम में रेगिस चाकावा ने 31, टिनोटेंडा मुडोम्बोजी ने 33, डोनाल्ड त्रिपानो ने 13 रन बनाकर टीम को 400 के आंकड़े के पार पहुंचाया.

सीन विलियम्स
सीन विलियम्स की पहली पारी

ये भी पढ़े- 48 छक्के, 70 चौके, 818 रन, जानिए किस मैच में आया रनों का तूफान?

जिम्बाब्वे को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान सीन विलियम्स की अहम भूमिका रही. उन्होंने पहले ही दिन 107 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 62 और सिकंजर रजा ने 72 रन बना टीम को मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी.

सीन विलियम्स
सीन विलियम्स

श्रीलंका ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान जिमबाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजिलो मैथ्यूज ने शानदार दोहरा शतक लगाया था.उन्होंने 468 गेंदों का सामना करते हुए 200 रनों की लाजावाब पारी खेली थी.

Intro:Body:

SL vs ZIM: जिम्बाब्वे के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने की सधी हुई शुरूआत

 





हरारे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए 406 रनों के जवाब में पहले दिन के खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं.





हरारे: श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत की.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया है. श्रीलंका अभी भी मेजबान टीम से 284 रन पीछे है.

दिन का खेल खत्म होने तक कुशल मेंडिस 19 और एंजेलो मैथ्यूज चार रन बनाकर खेल रहे थे. मेहमान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नाडो के विकेट खोए हैं. दोनों ने 44-44 रन बनाए.

इससे पहले, जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 352 रनों के साथ की. टीम के निचले क्रम ने स्कोर को 400 तक पहुंचाने में योगदान दिया.

निचले क्रम में रेगिस चाकावा ने 31, टिनोटेंडा मुडोम्बोजी ने 33, डोनाल्ड त्रिपानो ने 13 रन बनाकर टीम को 400 के आंकड़े के पार पहुंचाया.

जिम्बाब्वे को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान सीन विलियम्स की अहम भूमिका रही. उन्होंने पहले ही दिन 107 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 62 और सिकंजर रजा ने 72 रन बना टीम को मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी.

श्रीलंका ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान जिमबाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजिलो मैथ्यूज ने शानदार दोहरा शतक लगाया था.

उन्होंने 468 गेंदों का सामना करते हुए 200 रनों की लाजावाब पारी खेली थी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.